देवनारायण मंदिर के सामने गांव बटवाड़िया मे दो पक्षों मे रात विवाद हो गया,दोनों पक्षों ने ताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाइ है, जिसके अंतर्गत धन्नालाल पिता मांगू लाल निवासी बटवाडिया द्वारा संजू और सोनू दोनो निवासी बटवाडिया पर रिपोर्ट की वही कारू लाल पिता देवजी ने धन्नालाल और विशाल दोनों निवासी बटवारिया के ऊपर शराब पीकर मंदिर मे आने को लेकर मारपीट की रिपोर्ट की।