सीकर के प्रसन कस्बे के सरस डेयरी के सामने विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। एचडी कमलेश कुमार मीणा की ओर से चेयरमैन जीताराम मील व पूर्व एमडी मधुमालती शर्मा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाने के बाद दांतारामगढ़ डिप्टी कैलाश कंवर भी संबंधितों के बयान लेने के लिए पहुंची और बयान लिए है।