राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद के मार्गदर्शन में बस्तर जिले को मोतियाबिंद मुक्त करवाने की दिशा में महारानी अस्पताल जगदलपुर के नेत्र चिकित्सालय अम्बक में लगातार मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं।