रानीगंज थाना क्षेत्र के बभनमई निवासी राकेश यादव की पत्नी प्रियंका का तीन माह का बच्चा कई दिनों से बीमार था। रविवार की शाम7.30 को वह बीमार बच्चे का राजगढ़ में झाड़ फूंक कराने जा रही थी। इसके लिए अपने भाई अनुज के साथ बाइक पर बच्चे को लेकर जा रही थी। रास्ते में देवासा गांव के पास बने ब्रेकर पर बाइक बेकाबू हो गई। जिससे वह बच्चे को लेकर गिर पड़ी।