पाली शहर के पुनायता शंकर नगर सहित तीन कॉलोनी के लोग जुलाई माह से बारिश के पानी के भराव को लेकर परेशान है । इन लोगों का आरोप है कि प्रशासन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के पश्चात भी पानी निकासी को लेकर कोई बंदोबस्त नहीं किए गए हैं जिसके कारण इन लोगों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। इसे लेकर इन लोगों ने बुधवार को पानी में खड़े रहकर प्रदर्शन किया है।