विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति सहित अन्य जिलों में भारी बारिश से अत्यधिक नुकसान हुआ है।लाहौल स्पीति जिला में जगह-जगह सड़क मार्ग बंद हो गए हैं जिसके चलते पर्यटक फंसे हुए हैं। बिजली बाधित है और नेटवर्क भी ठप हो गए थे।वहीं अब बीएसएनएल और जिओ का नेटवर्क कुछ क्षेत्रों में बहाल हो गया है।