महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत जिले में विशेष नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वन स्टॉप सेंटर बक्सर से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कवि प्रिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह कार्यक्रम 8 से 19 सितंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले के राजपुर समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित किया जाएगा।