प्रतापगढ़ जिले के तुरकौली गांव निवासी रामचंदर निषाद का आरोप है कि उनका बेटा सचिन निषाद 11 जून 2025 को 1:30 बजे दिन में ढकवा बाजार में अपनी दुकान पर जा रहा था। जैसे ही प्रज्ञा हॉस्पिटल के सामने पहुंचा तभी बाइक सवार कई लोगों ने लाठी डंडा और सरिया से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। आसपास लोगों के बीच बचाव से उसकी जान बची। मारपीट का लाइव सीसीटीवी फुटेज वायरल है।