ग्राम देउरा निवासी 26 वर्षीय चंद्रभूषण नामक व्यक्ति का सोमवार की सुबह मुंबई के विरार में एक पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला है जो रविवार की रात्रि में गणपति पूजन में शामिल होने के लिए विरार अपने घर से निकला था।देर रात तक घर न पहुंचने पर इसके परिजनों ने इसकी तलाश शुरू की लेकिन रात में यह नहीं मिला और सुबह इसका पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला है।