पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा पूरे देश में वोट चोरी अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की बात नहीं, बल्कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान की मजबूती से जुड़ा मुद्दा है। रामलाल ठाकुर ने अपने विधानसभा चुनाव पराजय का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें महज़ 171 वोटों से हराया।