राजभवन में विभिन्न आदिवासी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि कुड़मी एसटी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, जिसका आदिवासी संगठन के द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकाथ की।