केतार के बांसडीह बीगहा टोला निवासी 31 वर्षीय मजदूर विमलेश पासवान की असमय मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जैसे ही शव एम्बुलेंस से पैतृक गांव पहुंचा, सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े। बताया गया कि विमलेश 15 दिन पहले स्थानीय ठेकेदार के साथ मजदूरी करने चेन्नई गया हुआ था। वहीं उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पत्नी कविता देवी से फोन