घटना स्थल पर मिले मोटरसाइकिल के नंबर को देखकर मृतक की पहचान ग्राम फागुनदाह निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र साहू के रूप में की। पुष्पेंद्र साहू पीओपी का काम करता था, उनके पिता का 25 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, छोटा भाई पंकज साहू विकलांग है, ऐसे मे मृतक ही घर की सारी जिम्मेदारी उठा रहा था, मृतक पुष्पेंद्र साहू को शनिवार की दोपहर में अंतिम बार देखा गया था।