शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 46 लाख 49 हजार 700 रूपए ठगी के आरोपी को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 18 जुलाई को साईबर थाना बक्सर में वादी संजय कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था।अज्ञात व्यक्ति द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 02 जुन से 21 जुन तक उनसे कुल 46,49,700 /-रू० अलग-अलग शेयर में निवेश करने के नाम पर ठगी किया गया है।