अटरू के घुमन्तु समाज ओढ़, कालबेलिया, सिकलीगर समाज के प्रबुद्धजनों ने बारां जिला कलेक्ट्री पहुंचकर समस्त घुमंतु ,अर्ध घुमंतु ,विमंतु जातियों ने मिलकर प्रमुख मांगों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।जिसमे बताया कि सरकार की खनन नीतियों के चलते पत्थर तोड़कर जीवन यापन करने का धंधा खत्म हो गया जिससे पालन पोषण में परेशानी हो रही है।