गंगाणा गांव के एक किसान से साइबर ठगों ने अमेरिका में गए उसके साले की आई.डी. हैक करके 7.60 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने किसान को अमेरिका में दिक्कत होने व उसके पास रुपए भेजने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद उससे अलग-अलग 13 खाता नंबरों में राशि डलवा दी। किसान को उसके साले की आई.डी. हैक होने और स्वयं से धोखाधड़ी की जानकारी बाद में पता लगी।