रामगढ़-चितरपुर मार्ग आरोही स्थित एक टेंपो और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति से आ रहे थे और सामने से आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग फंस गए।