कल्याणपुर में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक घर के आगे खड़ी कार को चकनाचूर कर दिया। पीड़ित मनोज उप्रेती ने बताया कि उनकी मां मनोरमा देवी घर से बाहर निकल ही रही थीं, तभी अचानक धमाके जैसी आवाज आई। बाहर जाकर देखा तो एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। बीएमडब्ल्यू भी पलट गई थी।