औट के पास मंडी कुल्लू हाइवे बन्द होने से जन्हा दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को मुश्लाधार वारिश होने से जगह जगह स्लाइडिंग होने से सड़क बन्द हो गयी और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही बागी नाला एक बार फिर उफान पर आने से लोगों को सचेत रहने को कहा है।