मलिहाबाद में रविवार सोमवार देर रात एक रोडवेज बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई। हादसा साहिलामऊ गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला शीशा चूर हो गया।टैंकर चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह डीजल डिलीवरी करने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टैंकर में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस चालक नींद में था।