बूंदी पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।पीड़ित अनमोल गुर्जर उर्फ रोनक 19 अगस्त अपनी बहन को कोचिंग से छोड़कर लौट रहा था। शिव कॉलोनी स्थित राज राइस मिल के पास उसका दोस्त मयंक कुछ युवकों से बहस कर रहा था।