बोडा थाना क्षेत्र के आख़खेड़ी गांव 62 साल की बुजुर्ग घर से 3 दिन से लापता था परिजनों ने तलाशी के बाद थाने में गुमशुदगी कराई थी बोदा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बुधवार को 5 बजे बताया टीम गठित कर जांच शुरू की तो कुएं के पास पर चप्पल और आधार कार्ड मिला।शव की कमर से 20 किलो का पत्थर बना था आत्महत्या लग रहा हे । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।