प्रतापगढ़ जनपद के रामगंज बाजार में मिठाई का दुकानदार कमरे के भीतर गमछे में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। शाम 7:00 बजे घटना की जानकारी उसके भाई ने पुलिस को दी। नगर पंचायत रामगंज निवासी सुनील कुमार गुप्ता 35 मिठाई व लाई चने की दुकान करता है। शाम 7:00 बजे वह कमरे के भीतर स्थित टांड़ के चुल्ले में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। उसकी मौत हो गई।