कानपुर मे शिक्षा और रोजगार की एक बड़ी कार्यशाला शुरू होने जा रही है. जिसमे एचबीटीयू टीबीआई.एफ. और साईट्स सोसाइटी के बीच एमओयू साइन किया गया है। जितेंद्र भास्कर ( TBIF HBTU CEO)ने शनिवार 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस साझेदारी का मक़सद है युवाओं को नई तकनीकों से जोड़ना और उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है..