सहकार भवन में बुधवार की दाेपहर 2 बजे व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक अायाेजित हुई। बैठक में कहा गया कि चालू वित्तिय वर्ष में समय- समय पर जगह का अाभाव बताकर एसएफसी के द्वारा एसटीअार देने पर राेक लगा दिया गया है। जिससे सभी दिवसाें काे मिलाकर करीब दाे माह तक का समय चावल आपूर्ति के लिए बाधित रहा।