मीडिया सैल बागपत द्वारा सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे बागपत पुलिस को ट्विटर एक्स पर सूचना प्राप्त हुई कि निनाना गांव में गोवंश दल दल में फंस गया है। इस पर कोतवाली बागपत की टीम ने ग्रामवासियों और बुलडोजर की मदद से गोवंश को दलदल से सुरक्षित निकालने की कार्रवाई की। इस त्वरित और सामूहिक प्रयास से न केवल गोवंश सुरक्षित हुआ।