सहसवान में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर शाहजहांपुर तथा सहसवान पुलिस सें संयुक्त रूप से बैंड बाजे के साथ पहुंचकर मुनादी की कार्यवाही करते हुये नोटिस चस्पा किए गए हैं। सोहिल निवासी रुस्तम टोला, यासिर उर्फ सुर्रा निवासी रुस्तम टोला, फाजील निवासी रुस्तम टोला, कैफ निवासी रुस्तम टोला की गिरफ्तारी के लिए नोटिस चस्पा किये गये है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।