लगातार रो रही बड़ी बारिश के बीच शहर के नवल सागर तालाब से लगातार नागदी बाजार में की जा रही पानी की निकासी से शहर के सदर बाजार नागदी बाजार मीरा गेट चौमुखा बाजार क्षेत्र के दुकानदार काफी परेशान है जिसके बाद दुकानदारों ने मिलकर नवल सागर से की जा रही पानी की निकासी को गुरुवार सुबह बंद करवा दिया जिससे बाजार में पानी आना बंद हो गया पानी से लोग काफी परेशान हो गए।