आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में डिजिटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम एवं विविपैट के माध्यम से मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम मे मेहसी के मतदान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय घरियारीचक मोबाइल प्रदर्शन वान के माध्यम से मतदाता ईवीएम और विविपैट से रूबरू हुए। जानकारी सोमवार दोपहर करीब 03 बजे मिली।