फुलवार के घोड़मड़वा में चार जगह टूटा दुधौरा नदी का बांध गांवों में घुसने लगा नदी का पानी। ग्रामीण उमेश यादव,संदेश यादव व मनोज यादव ने रविवार सात बजे बताया कि शनिवार देर रात नदी का बांध टूट गया। जिससे खड़ी धान की फसल डूबने लगी है। कमजोर बांध की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गई थी। नदी का पानी तेजी से फैल रहा है,जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए,नही तो भारी नुकसान।