पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार दोपहर 2 बजे से पिड़ावा वृत के तीनों थानों का निरीक्षण किया। एसपी बताया कि आज वृत्त पिडावा के थाना सुनेल,पिड़ावा एवं रायपुर का विजिट किया गया। विजिट क दौरान सुनील कुमार वृत्ताधिकारी पिड़ावा, विष्णुसिंह थानाधिकारी सुनेल, सुरेश गुर्जर थानाधिकारी पिडावा,बन्नालाल थानाधिकारी रायपुर सहित थानों का समस्त जाप्ता उपस्थित रहा।