बांका शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह 9 बजे अनंत चतुर्दशी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह होते ही लोगों ने स्नान कर घर में पंडित को बुलाकर भगवान अनंत की पूजा करवाई और कथा सुने। कई जगहों पर मंदिरों में पंडित के द्वारा पूजा कराया गया।शहर के करहरिया माेहल्ला काली मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर सहित अन्य जगहाें पर मौजूद भक्तों ने अनंत चतुर्दशी की कथा सुनी।