तुरकौलिया पुलिस एक ट्रैक्टर चोर व एक शराब सहित व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि गिरफ्तार चोर पश्चिमी चंपारण के मझौलिया का राहूंल कुमार है। जो बिजुलपुर के राजकुमार का ट्रेक्टर चोरी कर भाग रहा था। जबकि सेमरा बेलवा से 14 लीटर चुलसई शराब व पुराने केश के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल।