बेलगहना चौकी क्षेत्र के भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे जिला बलौदा बाजार ग्राम बिटकुली के एक ही परिवार के चार सदस्य नाले की उफान पर फंस गए और नाले के तेज बहाव में बह गए। जिससे तीन सदस्यों की मौत हो गई जिसकी शव बरामद कर ली गई है। तथा एक की तलाश जारी है।बेलगहना पुलिस तीनों शवों को पी एम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।