बड़ा मंदिर मोतीचूर नदी में मंगलवार को फिर भारी भरकम मगरमच्छ को देखा गया। जिसकी वजह से नदी किनारे रह रहे लोग दहशत में है। लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे लोगों में जान का खतरा बना हुआ है। जबकि मगरमच्छ की संभावना को देखते नगर पालिका के द्वारा नदी से दूर रहने संबंधी बोर्ड लगाया गया था। फिर भी युवक नहा रहे हैं।