पोड़ैयाहाट सहित गोड्डा जिले के 26 गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर 11612 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया है।ग्यारह दिनों तक अडानी फाउंडेशन ने गोड्डा जिला पशुपालन विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया था।ये शिविर पोड़ैयाहाट के अतिरिक्त गोड्डा ,पथरगामा,महगामा और बोरियो में भी लगाए गए थे।