चूरू के एनएच-52 रतननगर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 27 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सदर थाना पुलिस अब रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करने का प्रयास करेगी।