चूरू जिला मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार पिछले 31 वर्षों से प्रतिमाह के पहले मंगलवार को लगने वाला निःशुल्क मिर्गी शिविर आज रतननगर जिला चुरू में सम्पन्न हुआ। कैम्प में 525 मरीजो के इलाज कर पूरे माह की दवाई निःशुल्क वितरित की गई। कैम्प के मुख्य न्यूरोफिजिशयन डॉ. आर. के. सुरेका ने बताया कि मिर्गी रोगी को नशीली दवाओं का सेवन नही करना चाहिए।