नगर निगम लखनऊ में शुक्रवार को कर एवं करेत्तर मदों की वसूली को लेकर नगर निगम मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल ने की। इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार और डॉ. अरविंद राव समेत नगर, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।