सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे जिला अस्पताल परिसर में मरीजों को ठगने वाले एक व्यक्ति की करतूत का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी अस्पताल आने वाले मरीजों से जांच कराने के नाम पर पैसे वसूलता था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. परितोष शुक्ला की सतर्कता से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।