जिले के लीलातरी गांव के समीप टाेटाे की टक्कर से एक 69 वर्षीय वृद्ध जख्मी हाे गया। जख्मी का अस्पताल में उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मायागंज ले जाने के क्रम में वृद्ध की माैत हाे गई। मृतक की पहचान लीलातरी गांव निवासी सरदेव राउत के रूप में की गई। साेमवार की दाेपहर करीब 3 बजे सदर अस्पताल में शव का पाेस्टमार्टम किया गया।