संदिग्ध परिस्थितियों में ढाबे पर काम करने वाले कारीगर का शव ग्राम महाराजपुर के कट के पास खाली प्लॉट में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अबुलपुरा गोटिया बदायूं निवासी 35 वर्षीय नन्हें पुत्र भगवान दास निवासी पिछले दस सालों से खालसा ढाबा पुलभट्टा में बतौर कारीगर काम करता था।