नैनवा वक्फ बोर्ड कमेटी ने बूंदी वक्फ बोर्ड में आकार वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष जनाब हारून खान साहब को पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 20000 रुपये की सहायता राशि दी इस प्रकार बूंदी जिले की जितनी भी कमेटियां हैं उन सभी कमेटियों की तरफ से मदद पहुंचाई जाएगी इस अवसर पर नैनवा वक्फ कमेटी के सदर जनाब इनायत हुसैन साहब, और कमेटी सदस्य आरिफ पठान, नाजिम हुसैन आदि मौजूद रहे।