बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा बुजुर्ग गांव में सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जबकि एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मृतक की बहू की तहरीर पर आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है, जब गांव निवासी परशुराम साहनी अपने घर के दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे।