बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक जनसभा में कांग्रेस और उनके सहयोगी राजद नेताओं के द्वारा पीएम के मां पर अमर्यादित भाषा बोलकर नारा लगाने के विरोध में भाजपा कार्यालय समुखिया मोड़ में शनिवार की दाेपहर 3 बजे बैठक अायाेजित की गई। भाजपा कार्यकताओं के द्वारा आक्रोश व्यक्त एवं प्रदर्शन भी किया।