अचानक बस में बेहोश हुई लड़की को यातायात पुलिस ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल बचाई जा।आज दिनांक 28.08.2025 को यातायात निरीक्षक जागदेव लेमन ट्री कट पर यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे पीछे से हुड्डा सिटी सेंटर की तरफ से एक बस आई, बस चालक ने यातायात निरीक्षक को सूचना दी उसके बाद लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया ।