बांका के ओढ़नी डैम के समीप भोड़ा गांव के पास बाइक से गिरकर एक वृद्ध जख्मी हो गया। जख्मी वृद्ध का प्राथमिक उपचार गुरुवार के दोपहर 12:00 बजे अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार मनियारपुर गांव निवासी उधो यादव अपने पुत्र के साथ बाइक से बांका आ रहे थे। भोड़ा गांव के पास वह बाइक से असंतुलित होकर गिर गए और जख्मी हो गए।