नोहर पुलिस थाना मे न्यायालय के आदेश पर पांच नामजद जनों के खिलाफ परिवादिया को दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला दर्ज कविता पत्नी वीरेंद्र निवासी निवासी ऐलनाबाद हाल निवासी संगठीया ने न्यायालय मे पेश इस्तगासे मे बताया कि वीरेंद्र पुत्र रोहतास,रोहतास पुत्र मामराज,कृष्ण पत्नी रोहतास,संजू पत्नी भजनलाल व प्रियंका पत्नी बंटी ने परिवादिया को दहेज के लिए तंग किया