अजगरी वार्ड छह में शुक्रवार रात अचानक हाईवोल्टेज आने से एक दर्जन लोगों के घरों के बिजली का उपकरण जल गया। ग्रामीणों ने शनिवार दो बजे बताया कि 350 से ऊपर वॉल्टेज रह रहा है। जिससे लोगो का पंखा,इन्वर्टर,फ्रिज सहित अन्य उपकरण जल गया। सहायक अभियंता राजीव मिश्रा ने बताया कि इसकी सूचना स्तानीय जेई व मिस्त्री को दे दी गई है। जांच कर जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।