मझौलिया अंचल क्षेत्र के रमपुरवा महनवा और अमवा मझार पंचायत में आज 27अगस्त करीब एक बजे बुधवार को राजस्व महा अभियान के तहत पहला शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर अंचलाधिकारी राजीव रंजन की देखरेख में संपन्न हुआ। शिविर में भूमि धारकों ने जमाबंदी सुधार हेतु आवश्यक कागजातों के साथ सक्रिय भागीदारी की और त्रुटि सुधार के लिए अपने आवेदन जमा किए। राजस्व कर्मचारी व